अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंडराता दिखा ड्रोन, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च अभियान

देहरादून: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अरनिया इलाके में ड्रोन दिखाई दिया हैं| जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान जारी कर दिया। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों के साथ-साथ अन्य एजेंसिया भी जांच कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने इलाके में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था को सकत की जाने की जानकारी दी है।

वीरवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीओपी बिक्रम और जबोवाल के बीच ड्रोन दिखाई देने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। जिसके बाद ड्रोन गायब हो गया। इससे पहले सात जनवरी को दोमाना के पौनी चक इलाके में ड्रोन मिला था। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।