देहरादून, नीरज कोहली। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल सहित वन विभाग को भी सेंचुरियन क्षेत्रो में पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में वन विभाग द्वारा सेंचुरियन क्षेत्रो जिसमें भीमबली, हथनी पर्वत क्षेत्र चैराबारी ट्रैक, बासुकी ताल ट्रैक आदि क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा इन क्षेत्रों से चिप्स, नमकीन, बिस्कुट, टाफी आदि प्लास्टिक रैपर के 5 कट्टे भरें गये जिसमें लगभग 10 किलो प्लास्टिक एकत्रित किया गया जिसको उचित निस्तारण हेतु सुलभ इंटरनेशनल को उपलब्ध कराया गया।