विकासनगर। दून जिले के विकासगनर में बादामवाला स्थित एक रेस्टोरेंट में आगजनी के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। मामले में तथ्यों की सही जानकारी न देने पर विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पर गाज गिरी है। एसएसपी अजय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को कार्यालय अटैच कर दिया है। जबकि, उनकी जगह विनोद गुसाईं को भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, विकासनगर क्षेत्र के बादामवाला में केबिन नुमा फूस के हट बनाए गए थे। जहां रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था। इस रेस्टोरेंट में खाने पीने और बैठने थी। बीती 14 मार्च को इस रेस्टोरेंट में खाने-पीने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष ने रेस्टोरेंट के फूस के केबिन में आग लगा दी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था।
आग ने पूरे रेस्टोरेंट को अपने आगोश में ले लिया और धू-धू कर जल गया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। आनन-फानन में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गया। मामले में विकासनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उधर, इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं पूरे मामले में उच्चाधिकारियों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं दी गई। जिस पर एसएसपी अजय सिंह का पारा चढ़ गया। उन्होंने विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्यालय अटैच कर दिया। जबकि, प्रभारी एसओजी निरीक्षक विनोद गुसाईं को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण की सत्यता के लिए विकासनगर पुलिस अधीक्षक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा गया है।