देहरादून। भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण दिन था, जब प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री दरबार साहिब के गद्दी नशीन श्री महन्त देवेन्द्र दास जी से मुलाकात की। इस मुलाकात में न केवल श्री झंडा साहिब मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी गईं, बल्कि एक नए सहयोगी संबंध की नींव भी रखी गई।
श्री शर्मा ने महाराज जी को सच्चे मोती की माला, हरा पटका और एक भव्य जड़ा हुआ चित्र भेंट किया, जो संगठन के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था। इसके जवाब में, महाराज जी ने भाकियू एकता शक्ति, उत्तराखंड के संरक्षक के रूप में अपनी सहमति देकर किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। महाराज जी ने अपने संबोधन में समाज को नई दिशा देने और उत्तराखंड के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए एसजीआरआर मिशन के अटूट संकल्प को दोहराया।
उन्होंने कहा कि श्री महन्त इंद्रेश चिकित्सालय न केवल उत्तराखंड बल्कि पड़ोसी राज्यों के गांवों तक भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए तत्पर है। महाराज जी ने भाकियू एकता शक्ति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन किसानों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है, और इसके लिए सुरेन्द्र शर्मा बधाई के पात्र हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जो दोनों संगठनों के बीच एक मजबूत और सहयोगी संबंध का प्रतीक है। इस अवसर पर, प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा, स. तरनजीत सिंह चड्ढा, राकेश बंसल, महासचिव सोनू, जान मौहम्मद, वरुण छाबड़ा, गौतम पंडित, हिमांशु कुमार, एन.के. गुप्ता, सूर्यप्रकाश भट्ट, संजय चौधरी, राजकुमार वर्मा, डा. सुमित सब्बरवाल, सुलेख सैनी, मुकीम रोशन, रवि फ्रान्सिस, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे। यह मुलाकात न केवल एक पारंपरिक शुभकामना भेंट थी, बल्कि किसानों के कल्याण और समाज सेवा के लिए दो महत्वपूर्ण संगठनों के बीच एक नए और मजबूत गठबंधन की शुरुआत भी थी।