देहरादून: विपिन रावत की हत्या के आरोपी पति- पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया I घटना में इस्तेमाल बेस बाल, स्टिक व कार भी पुलिस ने बरामद कर लीI ।। वहीं जाँच में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया हैI
कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत बीते सप्ताह विपिन रावत की हत्या के मुख्य आरोपी विनित अरोडा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी मोहनी रोड व पत्नी पार्थेविया अरोडा को डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैI पुलिस ने ह्त्या में प्रयुक्त बेस बाल स्टिक व कार यूके 07 डीडी 5800 को भी बरामद कर लिया हैI एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि पंकज रावत पुत्र अब्बल सिंह रावत निवासी केदारपुर बंजारावाला, थाना नेहरू कालोनी देहरादून, ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी कि बीते शुक्रवार उनका भाई विपिन रावत उर्फ विक्की अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी व आकांक्षा के साथ तहसील चौक के पास दून दरबार होटल में खाना खाने आया थाI खाना खाकर वापस लौटते वक्त वहां पर वाहन संख्या यूके 07 डीडी 5800 में सवार दो महिलाएं व एक पुरूष आये, उन्होंने विपिन रावत के साथ गाली गलौच की, जिसका विरोध करने पर उन्होंने विपिन रावत व निखिल के साथ मारपीट की जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि विपिन को महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया था, परन्तु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गईI पंकज रावत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर धरा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया हैI
प्रकरण की जाँचएसपी सिटी सरिता डोभाल,पुलिस अधीक्षक नगर, मिथिलेश सिंह ,पुलिस अधीक्षक अपराध, भाष्कर लाल शाह , क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा विद्या भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,प्रमोद शाह व उ.नि. कोतवाली नगर शामिल थेI