देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। इंटरमीडिएट में उधमसिंहनगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कियाजबकि हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएं,छात्राओं से आगे रही। हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा है। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं । इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने गुरुवार को उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इसमें दसवीं में 85.17 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुई। इस बार फिर छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। जबकि बारहवीं का रिजल्ट 80.98 प्रतिशत रहा जिसमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं पास हुई।
टॉपर्स की बात करें तो हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी 99 प्रतिशत अंकों के प्रदेश में टॉपर बने हैं। जबकि बारहवीं में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।