नई दिल्ली: दीपावली के बाद अब चार दिवसीय छठ पूजा का समापन भी गुरुवार को हो गया। जिसके बाद भारतीय रेलवे ने लोगों की वापसी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जो लोग अब त्योहार खत्म करने के बाद काम के लिए शहर वापिस आएंगे वह ट्रेनों के द्वारा अपने सफर को आरामदायक बना सकेंगे।
देशभर में दीपावली और छठ पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। देश के अन्य राज्यों से बिहार लौटे लोग घर पर त्योहार मनाने के बाद अब काम पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी वापसी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे कई विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये ट्रेनें बिहार के पटना और दानापुर जैसे स्टेशनों से होते हुए दिल्ली, हावड़ा आदि शहरों को जाएंगी।