देहरादून।जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय जैन की उपस्थिति में कलेक्टेªट में जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण की बैठक हुई। समिति द्वारा जनपद अन्तर्गत संचालित समस्त चिकित्सालयों,पैथोलॉजी सेन्टर सहित सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों का पंजीकरण करवाने सहित केन्द्रों में कार्यरत कार्मिकों एवं तकनीशियनों का विवरण देना भी आवश्यक है, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्णय लिए गया कि टीम द्वारा सेन्टरों को रजिस्टर्ड किये जाने हेतु जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित करते हुए निजी चिकित्सालयों/ लैब को पंजीकृत किये जाने हेतु जानकारी दी जाए। ज्ञातब्य है कि चिकित्सालय/सेन्टर पजींकरण निःशुल्क होता है। जनपद में अवस्थित प्रत्येक चिकित्सालयों को 3 माह में अपने यहां उपचारत् ओपीडी/आईपीडी रोगियों का विवरण देना आवश्यक है इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से समस्त चिकित्सालयों को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्याधिकारी डॉ जे.एस रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार,आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय उप्रेती प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड से श्री चर्तुवेदी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहित सम्बन्धित फर्म के अधिकारी, स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।