देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम हेुत किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्यों के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
आई०जी० गढवाल रेंज तथा एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया कि वे अपने साथ सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चौक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर लें तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी निर्धारित समय से 03 घंटे पूर्व अपने ड्यूटी पर पहुँचकर आस पास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले, ड्यूटी के दौरान अधिकारी/कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों, साथ ही वीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही सम्पूर्ण रुट व्यवस्था का भली प्रकार निरीक्षण कर मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था से संपर्क कर निर्देशित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि वीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। इसके अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मृह मंत्री के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी के द्वारा ड्रोन के माध्यम से उक्त कार्यक्रम की कवरेज की जानी हो तो उसे पहले अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। ब्रीफिंग में करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल रेंज, अजय सिंह, एस0एस0पी0 देहरादून, मंजूनाथ टीसी, एस0पी0 इंटेलीजेंस, अर्पण यदुवंशी सेनानायक एसडीआरएफ, श्वेता चौबे, कमाण्डेंट, आई0आर0बी0 द्वितीय एंव अन्य राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे।