परशुराम चौक की मांग को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन              

देहरादून। राजधानी के ग्यारह ब्राह्मण घटक संगठनों के प्रतिनिधि संगठन ब्राह्मण समाज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी में भगवान परशुराम चैक की मांग को लेकर एक मांग पत्र मेयर सुनील उनियाल गामा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के तीस लाख ब्राह्मण बंधुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भगवान श्री विष्णु जी के अवतार परशुराम जी के सम्मान में राजधानी में परशुराम चैक की स्थापना की जाए। मेयर गामा जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे उक्त मांग को पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने मांगपत्र में निरंजनपुर मंडी समिति के चैराहे को परशुराम चैक करने का सुझाव रखा है। ज्ञापन देने से पूर्व  महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर जी का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मंडल में ब्राह्मण समाज महासंघ के संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा, अध्यक्ष प्रमोद मेहता, महामंत्री शशि शर्मा, डा. वी डी शर्मा, पंडित राम प्रसाद गौतम, थानेश्वर उपाध्याय, मनमोहन शर्मा, राजकुमार शर्मा, रूपचंद शर्मा, प्रभात डंडरियाल, आदि शामिल थे।

इस अवसर पर आईआईपी के निदेशक अंजन रे ने वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा इससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी और नेट जीरो का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल हो सकेगा। वहीं डॉ. सुनील पाठक ने कई नई पहलों की जानकारी दी थी। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मंडल रिटेल सेल्स प्रमुख, देहरादून प्रभात कुमार वर्मा ने सक्षम-2023 के एजेंडे और उत्तराखंड में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सक्षम-2023 अभियान प्रदेशभर में 08 मई 2023 तक चलाया जायेगा। इसके माध्यम से आम लोगों को ऊर्जा के स्वच्छ और हरित रूपों को अपनाने के लिये जागरूक किया जायेगा। इस अवसर छात्रों द्वारा वाकॉथान भी किया गया। इस अवसर पर बीपीसीएल के टीएम निशांत कुमार, एचपीसीएल के डीजीएम दीपक कौशिक सहित विभिन्न उद्योगों एवं एनजीओ के प्रतिनिधि, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डीलर एवं वितरक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।