मंत्री जोशी ने पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) स्व. जनरल बिपिन रावत की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जनरल बिपिन रावत के प्रति अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि जब वह पहाड़ के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए लंबाई में छूट दिलाने को लेकर जनरल रावत से मिले थे, तो उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। उसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड के युवाओं को सेना में लंबाई में 5 सेंटीमीटर की छूट मिल रही है। उन्होंने कहा कि देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है, जिसका मुख्य द्वार सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के वीर सपूत थे, जिन्होंने अपनी असाधारण वीरता और साहस से देश का गौरव बढ़ाया। उनका जीवन हमेशा राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।