शहीद मनोज राणा की 10वीं पुण्यतिथि पर मंत्री जोशी ने श्रृद्धांजलि

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मनोज राणा की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मनोज राणा के बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। बलिदानियों का सम्मान और उनकी यादों को संजोए रखना हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से है और देश को जब-जब जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी याद संजोए रखने के लिए गुनियाल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सैन्य धाम बनकर तैयार होगा, तो जैसे चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं, उसी तरह सैन्य धाम को देखने भी आएंगे।

इस दौरान शहीद की मां उषा राणा, बहन पिंकी राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, गोरखली सुधार सभा के अध्यक्ष पद्म बहादुर थापा आदि उपस्थित रहे।

बता दें, राजपुर निवासी शहीद मनोज राणा 2/4 गोरखा राइफल में तैनात थे और वर्ष 2013 में एक आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए थे।