देहरादून। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है। वो भी एक महिला और अन्य पर रेखा आर्य ने मुकदमा यूपी के बरेली में दर्ज कराया है।
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर कहा कि बरेली की रहने वाली कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री का आरोप है कि आरोपी फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही और जनता में दबदबा बना रहे हैं। उन्होंने अपनी क्रेटा कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, लाल नीली बत्ती लगा रखी है, ताकि लोगों में डर दिखाकर अवैध पैसों की वसूली कर सकें। इतना ही नहीं उन्होंने आरोपियों पर चोरी करने का आरोप भी लगाया है। उनका आरोप है कि कल्पना मिश्रा और आरसी पांडेय ने उनके सात लाख रुपये और स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी चोरी की है। पड़ोसी राज्य की मंत्री ने पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कैबिनेट मंत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मंत्री ने कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती हैं ताकि भविष्य में कोई भी उनके नाम और पद का दुरुपयोग न कर सके।