देहरादून, नीरज कोहली। तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत मदर्सू मजरा जाखन में भूस्खलन एवं भवन खतरे में होने की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी सोनिका ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को मौके पर पहुँचने एवं राहत बचाव कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों हेतु मूलभूत सुविधा मौके पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा आपदा राहत कार्यों को मॉनिटर करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। आपदा कन्ट्रोलरूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 9 व्यक्तियों के आवासीय भवन एवं 7 गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त घटना में कोई जनहानि एवं पशु हानि नही हुई है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है तथा प्रभावित व्यक्तियों को राशन की व्यवस्था की जा रही है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा एवं राजस्व विभाग सहित समस्त सम्बन्धित रेखीय विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद है। 108 एम्बुलेंस सेवा, लोनिवि, विद्युत विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।