देहरादून। कांग्रेस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह चुनौती पूर्ण समय है। जबकि दूसरी तरफ प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल में त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार 3 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश भर में जश्न मना रही है। लेकिन राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त है. राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है। ऐसे समय में जो जिम्मेदारियां प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
धस्माना ने कहा कि वो पार्टी के तमाम सहयोगियों के साथ मिलकर संगठन की मजबूती को लेकर काम करेंगे। साथ ही वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन मे जनता की अपेक्षा पर भी खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बता दें कि इससे पहले यह जिम्मेदारी मथुरा दत्त जोशी संभाल रहे थे, लेकिन निकाय चुनाव से कुछ समय पहले ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। तब से यह पद रिक्त चल रहा था।