मसूरी में पार्किंग शुल्क के नाम पर नगर पालिका मसूरी की खुली लूट

नीरज कोहली

-पहाड़ों की रानी मसूरी में सरकारी सड़क पर,खुले प्लाट का किराया
-शुल्क रसीद में न वाहन का नम्बर,न हस्ताक्षर

मसूरी: पार्किंग शुल्क की वसूली के नाम पर नगर पालिका मसूरी,स्थानीय लोगों व पर्यटकों से किस तरह से प्रति वाहन 200 रुपये का शुल्क वसूल रही है,वो भी कुछ घंटों के लिए,पार्किंग के नियमों के विरुद्ध जाकर,जिसका
प्रत्यक्ष प्रमाण ये पार्किंग शुल्क रसीद हैंI

एक पारिवारिक सदस्य ने ये रसीद भेजी है,जिस पर गौर करने के बाद मुझे कुछ संदेह हुआ तो,मैने इस शुल्क रसीद की वैधता की पुष्टि करने के लिए एसडीएम मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी से फोन पर बात कीI

एसडीएम मसूरी ने चेक करवाने की बात कहते हुए व्हाट्सएप पर शुल्क रसीद भेजने व लोकेशन की जानकारी मांगी,जो उनको तत्काल दे दी गई,लेकिन दो दिनों के बाद भी उनका कोई रिप्लाई नहीं आया,सिर्फ व्हाट्सएप पर अधिशासी अधिकारी,मसूरी, राजेश नैथानी का नम्बर सेंड कर पल्ला झाड़ लियाI

अधिशासी अधिकारी ने भी एसडीएम की तरह वो ही जवाब दोहराया और व्हाट्सएप पर मैसेज किया,चेक करके बताता हूँ,उसके बाद से पिछले तीन दिनों से इन दोनो अफसरों ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है,जिससे लगता है दाल में कुछ काला हैं?