देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सोनिका के दिशा निर्देशन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी एवं स्वीप के तहत् जपनद केे विभिन्न स्थानों पर मतदान जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान जागरूकता अभियान के तहत आज जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों एवं घरों के आस-पास लागों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ ली, वही खेल स्पर्धा से जुडे हुए युवाओं ने शपथ लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। जबकि अन्य विभागों के द्वारा विभिन्न क्रिया-कलापों के तहत जनमानस को दीवारों में पेन्टिंग कर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बूथ लेवल पर कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता लायी जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन आज स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कार्मिकों एवं खिलाड़ियों को ’ये है सबकी जिम्मेदारी वोट डाले सब नर नारी,मतदान की शपथ दिलाई गई। जबकि विद्यालय में भी मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सभी उपस्थित विद्यार्थी एवं लोगों ने मतदान करने एवं कराने की शपथ ली। पूर्ति विभाग द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर आवाजाही करने वाले लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अपर जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उनसे मतदान अवश्य करने हेतु अपील की गई तथा मतदान के महत्व को अपने घरध्पास पड़ोसध्आसपास के लोगों को भी बताते हुए मतदान दिवस को मतदान पर्व के रूप में मनाए जाने हेतु प्रोत्साहित किए जाने हेतु जागरूक किया गया। वहीं बाल विकास विभाग मत्स्य विभाग पंचायती राज विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, डेरी विकास विभाग, नगर पालिका परिषद डोईवाला, स्वजल परियोजना आदि विभागों द्वारा 65 से अधिक बूथों पर पहुॅच कर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया। जनपद के संचालित स्पीप वैन एवं नुक्कड़नाटक के माध्यम से टीम द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया गया।