प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता की जीत करार दिया

देहरादून। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद देश कांग्रेस कमेटी ने इसे उत्तराखंड की जनता की जीत करार दिया है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि यह इस्तीफा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, अहंकारपूर्ण शासन और जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जनता के संघर्ष का परिणाम है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और विधायकों को संयमित होकर कार्य करना चाहिए। उत्तराखंड की जनता अब जागरूक हो चुकी है और किसी भी तरह के दुरुपयोग, तानाशाही रवैये एवं भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। यह इस्तीफा दर्शाता है कि प्रदेश की जनता अन्याय के विरुद्ध खड़ी है और सत्ताधारी दल को अब अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा।”कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वह पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करे। साथ ही, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों में लिप्त अन्य नेताओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके।