RNI ने समाचार पत्रों के लिए नई एडवाइज़री जारी की

देहरादून। आरएनआई ने समाचार पत्रों के लिए नई एडवाइज़री जारी की है।10 मार्च से लागू इस एडवाइजरी के अंतर्गत अब से के सभी समाचार पत्रों के पब्लिशर्स को अपने समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ को पेरिओडिकल के रूप में छपने के 48 घंटे के अंदर प्रेस सेवा पोर्टल पर अपलोड करना है।                इसके अलावा पीआईबी के दफ़्तर में हर महीने की पाँच तारीख़ को पिछले महीने के समाचार पत्र जमा करने होंगे।