देहरादून: श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा ग्राम रतुड़ा ज़िला रुद्रप्रयाग यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा एवं प्रशासन के प्रोत्साहन से रविवार को धर्मशाला के निर्माण हेतु संगत द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जनक सिंह के साथ कार्य प्रारम्भ करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर अरदास की गयी। इस शुभ अवसर पर क़रीब 300 श्रद्धालुओं ने कीर्तन कर हिस्सा लिया।
ट्रस्ट द्वारा यहां पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक धर्मशाला, लंगर हॉल, दरबार हॉल, डिस्पेन्सरी एत्यादि का निर्माण कीया जायेगा ताकि श्री हेमकुण्ट साहिब और चार धाम जानेवाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेI इस वर्ष बड़ती हुई यात्रा को देखते हुए आम यात्री के लिए निशुल्क सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लीया गया।
बताना होगा कि श्री हेमकुण्ट साहिब ट्रस्ट द्वारा हेमकुण्ट साहिब की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हरिद्वार,ऋषिकेश, श्रीनगर, जोशिमठ, गोविंद घाट, गोविंद धाम घागरिया गांव में निशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था है। रतुड़ा गांव में भी इस नव निर्माण से आवागमन बड़ जाएगा एवं स्थानीय नागरिकों के कारोबार में वृद्धि होगी।
इस मौके पर संगत के साथ स्थानीय संगत महावीर सिंह रौथान, साहिब सिंह कंडारी, हरविंदर सिंह लकी श्रीनगर, राहुल सिंह नेगी, संदीप सिंह, अनंत सिंह , हमनीश कौर इत्यादि ने प्रतिभाग लीया।