शिक्षक संघ का आंदोलन स्थगित,DG एजुकेशन के साथ बैठक में आंदोलन स्थगित करने पर बनी सहमति

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ का प्रस्तावित चरणबद्ध आन्दोलन 31 दिसम्बर तक स्थगित हो गया है। सोमवार को शिक्षक संगठनों की बंशीधर तिवारी डीजी एजुकेशन के साथ हुई बैठक में आंदोलन के स्थगन पर सहमति बनी। शिक्षक नेता रामसिंह चौहान ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया था कि 4 अगस्त, 2023 को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गये निर्णय तथा कार्यवृत्त के आधार पर सहमति वाले बिन्दुओं पर शासनादेश जारी होने तक राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के सभी सदस्य किसी भी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर को डीजी एजुकेशन की अध्यक्षता में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के मध्य वार्ता सम्पन्न हुई। बैठक में डीजी बांशीधर ने राजकीय शिक्षक संघ से 3 छात्रहित विद्यालयहित के मध्यनजर अपने सत्याग्रह आन्दोलन को लिखित समझौते के साथ 31 दिसम्बर तक स्थगित करने का आग्रह किया गया। तय हुआ की इस अवधि के बीच समझौते के बिन्दुओं का स्पष्ट शासनादेश निर्गत किये जायेंगे। डीजी एजुकेशन एवं विभागीय अधिकारियों के लिए लिखित समझौते के पश्चात राजकीय शिक्षक संध ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया कि 31 दिसंबर तक सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया जाता है। यदि 31 दिसंबर तक लिखित समझौते में तय बिंदुओं का स्पष्ट शासनादेश निगत नहीं किया जाता है तो संगठन पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।