देहरादून।श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए राज्यपाल,मुख्यमंत्रीऔर संत समाज की मौजूदगी में कल 17 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा पहला जत्था,इसी के साथ विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का विधिवत रूप से आगाज हो जायेगा,जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए यात्रा 20 मई से प्रारंभ होगी। श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहा,खिल खिलाती धूप में गुरुद्वारा साहिब तक का सीढ़ी तथा ट्रेक मार्ग दोनो खोल दिये गये हैं। अब आस्था पथ पर जमी बर्फ को काट कर और बड़ा किया जा रहा है। 20 मई को कपाट खोलने की लगभग सभी तैयारियां पूरी है। ईश्वर की कृपा से कल 17 को ऋषिकेश से पहला जत्था पंज प्यारों की अगुवाई में राज्यपाल, मुख्यमंत्री,मंत्रीगण एवं संत समाज की मौजदूगी में प्रातः10 बजे रवाना किया जायेगा।