देहरादुन,19 फ़रवरी,विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को धामी कैबिनेट ने सख्त भू-कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है सरकार इसे जल्द ही विधान सभा में पेश करेगी। उल्लेखनीय है कि भू-कानून को लेकर लंबे समय से राज्य में तमाम सामाजिक संगठनों के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मांग करते आ रहे थे। बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में भी इसका वायदा किया था।सनद रहे की पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता वाली में एक कमेटी सख़्त भू-क़ानून को लेकर लंबे समय से क़वायद कर रहीं थीं। उक्त कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही धामी सरकार ने संशोधित भू-क़ानून को मंजूरी दी है।
