सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालो का सम्मान

देहरादून। पुलिस मुख्यायल स्थित सभागार में डॉ0 वी0 मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस का सहयोग एवं घायलों की सहायता करने वाले 6 स्थानीय व्यक्तियों को Good Samaritans के तहत 15-15 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कौलागढ़, देहरादून निवासी रोहित ममगई द्वारा दिनांक 07.03.2023 को बड़ोवाला में ट्रक (टैंकर) के सड़क में पलट कर गिर जाने से ट्रक के अन्दर फसे वाहन चालक को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया तथा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गयी। रोहित ममगई द्वारा दुर्घटना में घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल भिजवाकर घायल वाहन चालक की जान बचाने मे मदद कर नेक कार्य किया गया। तपोवन, टिहरी गढ़वाल निवासी मोहन नेगी एवं नवीन भंडारी द्वारा दिनांक 13.10.2022 को समय करीब 23.30 बजे वाहन संख्या UK06AZ1609 (कार) जो कि तपोवन तिराहा से कैलाश गेट की ओर जा रहा था, होटल लेमन ट्री, तपोवन, मुनी की रेती के पास अचानक अनियन्त्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी तथा वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मौके पर मोहन नेगी तथा नवीन भंडारी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ वाहन सवार तीनों घायलों को खाई से निकालकर रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया तथा 108 के माध्यम सेएस0पी0एस0 अस्पताल ऋषिकेष भेजा गया।
दन्या, अल्मोड़ा निवासी सुरेश जोशी, बसन्त बल्लभ जोशी एवं किशन सिंह द्वारा दिनांक 26.01.2023 को ग्राम दन्या से करीब 500 मीटर नीचे आगे पनार की ओर वाहन संख्या UK05CA1217 कैण्टर के गहरी खाई में गिर जाने के कारण घायल वाहन चालक लाल नाथ निवासी रीठा साहिब जनपद चम्पावत को अत्यन्त मेहनत व बहादुरी के साथ गहरी खाई से निकालकर थाने के डायल 112 की मदद से सड़क में लाया गया जिससे घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल पहुँचाया जा सका जिस कारण चालक की जान बच सकी। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी0 रेणुका देवी, पुलिस अधीक्षक, यातायात अक्षय कोंडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।