देहरादून/ऋषिकेश,विश्वविख्यात आध्यात्मिक कथावाचक श्री मोरारी बापू जी का मंगलवार को ऋषिकेश के पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी भक्ति की भावना को प्रकट किया। इससे पूर्व ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा,ट्रस्ट के सदस्यों एवम् गुरमति संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने उनका आदर भाव से भव्य स्वागत किया।
उत्तराखंड में ईगास त्यौहार के अवसर पर, श्री मोरारी बापू जी ने गुरूद्वारा परिसर में पौधा रोपण किया,जिसमें उन्होंने अर्जुन के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर अपने संदेश में उन्होंने पर्यावरण स्वच्छता और संरक्षण के लिए अधिक पेड़-पौधे लगाने पर बल दिया। उल्लेखनीय है कि श्री मोरारी बापू जी इन दिनों मुनिकी रेती में कथावाचन कार्यक्रम में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने समय निकालकर गुरूद्वारा पहुंचे। गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा जी ने उनका धन्यवाद किया और गुरु घर का सिरोपा तथा आध्यात्मिक पुस्तकें भेंट कीं।