देहरादून, नीरज कोहली। उत्तराखंड में डेंगू से तीन और मरीजों की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को देहरादून में दो और चमोली जिले के कर्णप्रयाग में एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब प्रदेश में डेंगू मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कर्णप्रयाग वाले मरीज में डेंगू से मौत होने की पुष्टि नहीं की है। जबकि मृतक रैपिड एंटीजन जांच में डेंगू पॉजिटिव मिला था।
प्रदेश में डेंगू मैदान से लेकर पहाड़ तक पहुंच गया। रोजाना नए मामले सामने आने के साथ ही मौत की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में डेंगू के 1005 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 12 की मौत हो चुकी है। अकेले देहरादून जिले में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी हैं, बृहस्पतिवार को देहरादून में दो मरीजों की मौत हुई। वहीं, चमोली जिले के कर्णप्रयाग में डेंगू से पहली मौत हुई है। मरीज पिछले कई दिनों से बीमार था। बीते दिन मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया था। रैपिड एंटीजन जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी।