देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावलियां तैयार कराये जाने हेतु एक मार्च से 15 तक विषेश अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा उक्त विषेश अभियान की समयावधि को विस्तारित करते हुए अब 22 मार्च तक संशोधित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों/नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण तैयार करवाना सुनिश्चित करें।