देहरादून: एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एटीडीएफ) ने देह व्यापार करने का धंधा चला रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एटीडीएफ की टीम ने राजपुर धोरण पुल के निकट दोनों आरोपितों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह नए साल की पार्टी के चलते ग्राहकों की डिमांड पर चार युवतियों को देह व्यापार के लिए मसूरी लेकर जा रहे थे। पूछ ताछ करने पर आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह विभिन्न राज्यों की युवतियों से देह व्यापार का धंधा चलाते हैं।
यूनिट के इंचार्ज एसआइ हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक सूचना के आधार पर मसूरी बाइपास रोड पर धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान भोली भाली लड़कियों से देह व्यापार करवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से चार युवतियों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
एटीडीएफ की कार्यवाही के दौरान युवतियों को आरोपितों के कब्जे से छुड़ाया लिया गया है। पूछताछ में पीड़ितों ने बताया कि आरोपित उन्हें नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में लगा देते हैं व दिल्ली और अन्य जगह से वाहनों द्वारा अलग.अलग जगह ले जाते हैं। पसी के चलते उन्हें मसूरी ले जाया जा रहा था।
आरोपितों की पहचान राहुल पाटिल निवासी महाऋषि वाल्मीकि बस्ती गोविंदगढ़ शहर कोतवाली व राहुल कुमार निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी हरिद्वार के रूप में हुई है।
आरोपित राहुल पाटिल ने बताया कि वह पिछले कई सालों से देह व्यापार के कार्य में लिप्त हैं। वर्ष 2018 में उन्हें पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह दिल्ली चला गया और दिल्ली में अन्य व्यक्तियों के साथ फिर देह व्यापार का धंधा चलाने लगा।
बताया कि वह लोग व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में अलग.अलग एस्कार्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं और व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम से अलग.अलग जगह महिलाओं को ले जाते हैं। नए साल में कुछ ग्राहकों की डिमांड पर वह चार युवतियों को दिल्ली से मसूरी ले जा रहे थे।