देहरादून: देवस्थानम बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से सुबह से ही तीर्थयात्री चारधाम को हुए प्रस्थान करना शुरु हो गया है। ।
ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा. स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों को सहायता मार्गदर्शन कर रहे हैं। बताया कि बदरीनाथ धाम हेतु सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थयात्री बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे है। वहीं केदारनाथ, गंगोत्री, व यमुनोत्री के लिए भी यात्रा जारी है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कल शाम केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फवारी हुई लेकिन आज सुबह से केदारनाथ सहित संपूर्ण केदारनाथ क्षेत्र में मौसम सामान्य है। साथ ही केदारनाथ हेतु हेलीकॉप्टर सेवा चल जारी है, बड़ी संख्या में सुबह से तीर्थयात्रियों ने सोन प्रयाग एवं गौरीकुंड से केदारनाथ धाम प्रस्थान किया है। चारों धामों में ढाई लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच गये हैं।