फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। धीरेंद्र प्रताप ने मनोज कुमार को भारतीय फ़िल्म जगत का एक “बेमिसाल और शानदार अभिनेता” बताते हुए कहा है कि उनके निधन से भारतीय फ़िल्म जगत का एक विशिष्ट अध्याय समाप्त हो गया है ।

उन्होंने कहा फिल्म अभिनेता निर्देशक निर्माता मनोज कुमार ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अनेक फिल्मों को जन्म देकर और अनेक फिल्मों में अभिनय करके अभिनय और फिल्म निर्माण की एक नई मिसाल पेश की थी ।
उन्होंने कहा उनके द्वारा अभिनीत उपकार, रोटी कपड़ा और मकान ,पूरब और पश्चिम जैसी कई फिल्मों ने पूरे भारत में धूम मचाई थी ।
उन्होंने कहा वह अपने विशिष्ट रोल के लिए जाने जाते थे । इसीलिए उन्हें लोग प्यार से भारत कुमार भी कहते थे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आज उनके निधन से पूरा भारत शोक ग्रस्त है और उत्तराखंड कांग्रेस भी शोक की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा उनका भी नहीं इतना जोरदार था कि वे वर्षों तक लोगों की स्मृति में बने रहेंगे ।