नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवक प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

ऊधम सिंह नगर। उत्‍तराखंड के ऊधम सिंह नगर में गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना हुई है। बाइक पर सवार होकर आए हमलावर बदमाशों ने नानकमत्ता कस्‍बे में कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह पर गोलिया बरसा दी, गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को गंभीर हालत में खटीमा के अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है बाबा तरसेम सिंह उस समय डेरा परिसर में कुर्सी पर बैठे हुए थे।

उनकी हत्या से पूरे तराई क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे और जायज़ा लिया। बाबा तरसेम सिंह पिछले कई सालो से नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे और गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनकी हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है,बताया जा रहा है दो युवक बाइक पर सवार होकर आये थे,उनका चेहरा ढका हुआ था और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में न सिर्फ पुलिस बल्कि डेरा नानकमत्ता के हथियारबंद अंगरक्षक, निहंग भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।
डीजीपी बोले- जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे
नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि आज सुबह हमे घटना की सूचना मिली थी। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में बाबा तरसेम सिंह को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अभी मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा गुरुद्वारा नानकमत्ता उत्तराखण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है यह पर इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है, मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। घटनास्थल की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सेंट्रल एजेंसी से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने दावा किया की जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई सालों से रिश्ता रहा है वो गुरु घर को समर्पित एक तपस्वी सेवक थे। उनकी हत्या की घटना निंदनीय है। धामी ने घटना की जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।